वाशिंगटन। ह्वाइट हाउस में अमेरेकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 14वीं और आखिरी स्टेट अराइवल सेरेमनी और स्टेट डिनर का आयोजन किया। इसमें इटली के प्रधानमंत्री मत्तेओ रेंजी और उनकी पत्नी का ह्वाइट हाउस में शानदार स्वागत का आयोजन हुआ।
ह्वाइट हाउस में हुए ओबामा कार्यकाल के इस आखिरी फंक्शन को यादगार बनाने के लिए ग्रांड रिसेप्शन दिया गया जिसमें एक खास फोटो एक्जिविशन सबके आकर्षण का केंद्र था।
इस फोटो प्रदर्शनी में प्रेसिडेंट ओबामा के साथ मनमोहन सिंह की फोटो पहले नंबर पर लगी थी और पीएम नरेंद्र मोदी की एक भी फोटो नहीं थी।
ह्वाइट हाउस के चीफ फोटोग्राफर ने लगाई प्रदर्शनी
पीटे सौजा ह्वाइट हाउस के चीफ फोटोग्राफर हैं और राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल में हुए हर फंक्शन को उन्होंने कवर किया है।
मंगलवार को हुए ओबामा कार्यकाल के आखिरी स्टेट सेरेमनी में उन्होंने अपनी चुनिंदा तस्वीरों की खास प्रदर्शनी लगाई।
मनमोहन सिंह की फोटो टॉप पर
इस प्रदर्शनी में जो सबसे पहली फोटो है वह मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी की है। दोनों को ओबामा और मिशेल रिसीव करके ह्वाइट हाउस में ले जा रहे हैं।
24 नवंबर 2009 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका के दौरे पर आए थे। ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला स्टेट विजिट था।
प्रदर्शनी में पीएम नरेंद्र मोदी की एक भी तस्वीर नहीं
पीटे सूजा ने अपनी इस प्रदर्शनी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक भी तस्वीर चयन नहीं किया। अन्य तस्वीरों में कनाडा, चीन, मेक्सिको, जर्मनी, जापान सहित अनेक देशों के राजनेताओं की तस्वीरें हैं जिनके लिए ह्वाइट हाउस में स्टेड डिनर का आयोजन किया गया था।
प्रदर्शनी के बारे में पीटे सूजा ने कहा
ह्वाइट हाउस के चीफ फोटोग्राफर ने अपनी इस प्रदर्शनी के बारे में कहा कि इसके लिए उन्होंने पिछले आठ साल से ह्वाइट हाउस में हुए स्टेट डिनर्स सेरेमनी में होने वाली पर्दे के पीछे की गतिविधियों वाली तस्वीरों का चयन किया है। पीटे सूजा ने बताया कि उन्होंने सेरेमनी में होने वाली बैठकों की तस्वीरों का चयन नहीं किया है।
Source: hindi.oneindia.com