ਕੈਟੇਗਰੀ

ਤੁਹਾਡੀ ਰਾਇ



ਖ਼ਬਰਾਂ
घाटी में अमन के रास्ते तलाशने के लिए श्रीनगर पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
घाटी में अमन के रास्ते तलाशने के लिए श्रीनगर पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
Page Visitors: 2409

घाटी में अमन के रास्ते तलाशने के लिए श्रीनगर पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

Posted on: September 04, 2016 10:39 AM IST
नई दिल्ली। पिछले करीब दो महीने से सुलग रही घाटी को देशभर से अमन का पैगाम लेकर एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंच गया है। इस दल में देश के 20 राजनीतिक दलों के करीब 30 सदस्य शामिल हैं। इस दल की अगुवाई केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह खुद कर रहे हैं। बात दें कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता सीताराम येचुरी और एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं।
माना जा रहा है कि ये दल पिछले करीब 2 महीने से सुलग रही घाटी में एक बार फिर अमन-चैन के रास्ते तलाशेगा। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के लिए हुर्रियत के नेताओं को भी बुलाया गया है। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादी नेताओं को एक चिट्ठी लिखकर बातचीत का न्यौता भेजा है।

घाटी में अमन के रास्ते तलाशने के लिए श्रीनगर पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

पिछले करीब दो महीने से सुलग रही घाटी को देशभर से अमन का पैगाम लेकर एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंच गया है। इस दल में देश के 20 राजनीतिक दलों के करीब 30 सदस्य शामिल हैं।
महबूबा ने चिट्ठी सैयद अली शाह गिलानी, यासीन मलिक, मीर वाइज उमर फारूक के अलावा कई और नेताओं को भेजी है, लेकिन उन्होंने बातचीत के लिए आने से इनकार कर दिया है। हालांकि जम्मू-कश्मीर मामलों के जानकार राहुल जलाली का मानना है कि हुर्रियत को बातचीत के लिए बुलाना एक सही पहल है और हुर्रियत के लिए भी ये एक बड़ा मौका है।

इस दल के पहुंचने से पहले ही सरकार ने घाटी में विवादित पेलेट गन की जगह 1000 पावा शेल गन भेजी, जिससे ये संदेश जाए कि सरकार पेलेट गन को धीरे-धीरे खत्म करने की ओर है। पिछले करीब 2 महीने से भड़की हिंसा को खत्म करने के लिए 20 दलों के 30 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार की रात वापस लौटेगा। उम्मीद यही है कि ये कोशिश रंग लाएगी और घाटी में ये सूनसान सड़कें फिर गुलजार होंगी।
जम्मू-कश्मीर के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दौरे की पूर्व संध्या पर शनिवार को सरकार ने कहा था कि प्रतिनिधिमंडल दल के सदस्य अलगाववादियों सहित समाज के किसी भी हिस्से से बातचीत करने के लिए स्वतंत्र होंगे, हालांकि सरकार ने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान सभी दलों से एक स्वर में अपनी बात रखने का अनुरोध भी किया।
एक सूत्र के मुताबिक- सरकार चाहती है कि सभी दल न सिर्फ कश्मीर घाटी में शांति बहाली के एकमात्र उद्देश्य को व्यक्त करें बल्कि सभी एक स्वर में अपनी बात रखें। गौरतलब है कि कश्मीर घाटी दो महीने से अस्थिरता और हिंसा के दौर से गुजर रही है।

©2012 & Designed by: Real Virtual Technologies
Disclaimer: thekhalsa.org does not necessarily endorse the views and opinions voiced in the news / articles / audios / videos or any other contents published on www.thekhalsa.org and cannot be held responsible for their views.