ਖ਼ਬਰਾਂ
दिल्ली में ऐसी बारिश कभी देखी नहीं, बस अंडरपास में डूबी, छत पर लगानी पड़ी सीढ़ी
Page Visitors: 2398
दिल्ली में ऐसी बारिश कभी देखी नहीं, बस अंडरपास में डूबी, छत पर लगानी पड़ी सीढ़ी
Posted on: August 31, 2016 03:06 PM IST
नई दिल्ली। दिल्ली में भारी बारिश ने इस शहर की रफ्तार थाम दी है। 2 घंटे की मूसलाधार बारिश ने जगह-जगह तालाब जैसा नजारा बना दिया। खास तौर पर दिल्ली में जगह-जगह बने अंडरपास एक तरह से तालाब में ही तब्दील हो गए। कई बसें आधी से ज्यादा इस पानी में डूब गईं।
दिल्ली के जखीरा अंडरपास में ऐसा नजारा दिखा जो शायद की दिल्ली में कभी देखा गया हो। यहां तेज बाऱिश की वजह से अंडरपास तालाब में तब्दील हो गया। इस रूट की कई बसें पूरी तरह पानी में डूब गईं। यात्रियों में हाहाकार मच गया। पानी में डूबी बसों में बैठे यात्री किसी तरह बाहर निकले। अंडरपास में बसें घंटों फंसी रहीं।
पानी में डूबी बसों मे बैठे यात्री किसी तरह बाहर आए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंचकर बसों को बाहर निकालने की कोशिश में लगीं तब जाकर यात्रियों की सांस में सांस आई। इस अंडरपास मे कुल सात बसें और कई कारें फंस गईं जिन्हें एक-एक कर बाहर निकाला जा रहा है।
बकायदा बस की छत पर सीढ़ी लगाकर यात्रियों को निकाला गया। यात्री छत के रास्ते सीढ़ी से अंडरपास के ऊपर पहुंचे। इस दौरान यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। तस्वीर और वीडियो देखकर आप पूरा मामला समझ सकते हैं।
दिल्ली के जखीरा अंडरपास में ऐसा नजारा दिखा जो शायद की दिल्ली में कभी देखा गया हो। यहां तेज बाऱिश की वजह से अंडरपास तालाब में तब्दील हो गया। इस रूट की कई बसें पूरी तरह पानी में डूब गईं। यात्रियों में हाहाकार मच गया। पानी में डूबी बसों में बैठे यात्री किसी तरह बाहर निकले। अंडरपास में बसें घंटों फंसी रहीं।
पानी में डूबी बसों मे बैठे यात्री किसी तरह बाहर आए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंचकर बसों को बाहर निकालने की कोशिश में लगीं तब जाकर यात्रियों की सांस में सांस आई। इस अंडरपास मे कुल सात बसें और कई कारें फंस गईं जिन्हें एक-एक कर बाहर निकाला जा रहा है।
बकायदा बस की छत पर सीढ़ी लगाकर यात्रियों को निकाला गया। यात्री छत के रास्ते सीढ़ी से अंडरपास के ऊपर पहुंचे। इस दौरान यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। तस्वीर और वीडियो देखकर आप पूरा मामला समझ सकते हैं।