ਕੈਟੇਗਰੀ

ਤੁਹਾਡੀ ਰਾਇ



ਖ਼ਬਰਾਂ
गाय ले जा रहा था बीजेपी वर्कर, VHP बजरंग दल के गोरक्षकों ने की हत्या!
गाय ले जा रहा था बीजेपी वर्कर, VHP बजरंग दल के गोरक्षकों ने की हत्या!
Page Visitors: 2392

गाय ले जा रहा था बीजेपी वर्कर, VHP बजरंग दल के गोरक्षकों ने की हत्या!
Posted on: August 18, 2016 06:25 PM IST
पीटीआई
उडुपी। गोरक्षा के एक जघन्य मामले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी और एक अन्य व्यक्ति को जख्मी कर दिया। हेबरी के नजदीक बुधवार की रात भाजपा कार्यकर्ता का रास्ता रोककर उसकी हत्या की गई।
उडुपी के जिला पुलिस अधीक्षक के. टी. बालाकृष्णन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि प्रवीण पुजारी (28) और अक्षय देवडिगा (20) को विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेरकर धारदार हथियारों से हमला किया क्योंकि वे एक गाड़ी में तीन गाय लेकर जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रवीण पुजारी (28) और अक्षय देवडिगा (20) को विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेरकर धारदार हथियारों से हमला किया क्योंकि वे एक गाड़ी में तीन गाय लेकर जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि पुजारी की तुरंत मौत हो गई जबकि देवडिगा को ब्रह्मवार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दूसरे लोगों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। उडुपी और दक्षिण कन्नड़ के तटीय जिलों में पिछले कुछ वर्षों से गोरक्षा के ऐसे मामले चल रहे हैं।
ये घटना तब सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राज्यों से कहा है कि वे गोरक्षा के नाम पर कानून अपने हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। इस एडवाइजरी के कुछ दिन पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 80 फीसदी गोरक्षक गोरखधंधे में लिप्त हैं और उन्हें इनकी करतूतें देखकर गुस्सा आता है।
उधर कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने कहा है कि प्रथम दृश्यट्या ये मामला गायों के बिजनेस को लेकर विवाद से जुड़ा लगता है। पुलिस अपना काम कर रही है और इसके पीछे जो भी कारण होगा हम पता लगा लेंगे।
 

 

©2012 & Designed by: Real Virtual Technologies
Disclaimer: thekhalsa.org does not necessarily endorse the views and opinions voiced in the news / articles / audios / videos or any other contents published on www.thekhalsa.org and cannot be held responsible for their views.