ਕੈਟੇਗਰੀ

ਤੁਹਾਡੀ ਰਾਇ



ਖ਼ਬਰਾਂ
पद्मनाभस्वामी मंदिर की संपति से १८६ करोड़ के सोने के बर्तन गायब!
पद्मनाभस्वामी मंदिर की संपति से १८६ करोड़ के सोने के बर्तन गायब!
Page Visitors: 2535

पद्मनाभस्वामी मंदिर की संपति से १८६ करोड़ के सोने के बर्तन गायब!
Posted on: August 15, 2016 05:27 PM IST
आईबीएन-7
तिरुअनंतपुरम। केरल के मशहूर पद्मनाभस्वामी मंदिर की संपत्ति में से 186 करोड़ रुपये का सोना गायब हो गया है। ये गड़बड़ी तब पकड़ी गई जब विनोद राय कमेटी ने मंदिर की संपत्ति का ऑडिट किया। गौरतलब है कि अक्तूबर 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीएजी विनोद राय को मंदिर की संपत्ति का ऑडिट कर रिपोर्ट देने को कहा था।
सूत्रों के मुताबिक
करीब 1000 पन्नों की रिपोर्ट में कमेटी ने ये खुलासा किया है कि मंदिर की 186 करोड़ रुपये की संपत्ति गायब है। ये सोने के बर्तन हैं जिनकी संख्या 769 बताई जाती है।
विनोद राय कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मंदिर प्रशासन
में जमकर भ्रष्टाचार और पैसों की गड़बड़ी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक करीब 1000 पन्नों की रिपोर्ट में कमेटी ने ये खुलासा किया है कि मंदिर की 186 करोड़ रुपये की संपत्ति गायब है। ये सोने के बर्तन हैं जिनकी संख्या 769 बताई जाती है। रिपोर्ट ये भी बताती है कि सोने के 263 बर्तनों में इनके शुद्धिकरण के नाम पर गड़बड़ी हुई है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने एमिकस क्यूरी के रूप में काम करते हुए सुप्रीम कोर्ट को जो सुझाव दिए थे, उसी के तहत विनोद राय को मंदिर की संपत्ति के ऑडिट की जिम्मेदारी दी गई थी। पूर्व सीएजी राय ने ऑडिट रिपोर्ट तैयार कर ली है।

©2012 & Designed by: Real Virtual Technologies
Disclaimer: thekhalsa.org does not necessarily endorse the views and opinions voiced in the news / articles / audios / videos or any other contents published on www.thekhalsa.org and cannot be held responsible for their views.