मंदसौर। अभी पूरा देश दादरी में हुए बीफ विवाद के दर्द को भूला नहीं है कि एक और बीफ विवाद ने बवाल पैदा कर दिया है। बात एमपी के मंदसौर की है। जहां जो मुस्लिम महिलाओं को सिर्फ इसलिए पीट दिया गया क्योंकि उन पर शक था कि वो बीफ लेकर जा रही थीं।
दादरी हत्याकांड में एक और खुलासा: अखलाक के घर से मिला मीट बकरे का नहीं गाय का था
दरअसल मंगलवार शाम को मंदसौर रेलवे स्टेशन पर दो मुस्लिम महिलाओं का पीटने का मामला सामने आया है, एक हिन्दूवादी संगठन पर उन्हें पीटने का आरोप लगा है। संगठन ने उन पर गाय के मांस की तस्करी का आरोप लगाया था लेकिन जांच में गाय का नहीं बल्कि भैंस का मांस निकला।
दक्षिण भारत का औरंगजेब था टीपू सुल्तान: पांचजन्य
आज इस मामले को मायावती ने संसद में भी उठाया जिस पर काफी हंगामा भी हुआ। इस मारपीट का जो वीडियो सामने आया है उसमें आप देख सकते हैं किस तरह से संगठन ने महिलाओं पर हाथ उठाया है। कुछ पुलिसवाले इस समूह को दूर होने के लिए भी कहते नजर आए। यह सब तब तक घटित होता रहा जब तक पुलिस उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर नहीं आ गई।
मुस्लिम महिलाओं के पास से 30 किलो भैंस का मीट बरामद हुआ
मालूम हो कि मुस्लिम महिलाओं के पास से 30 किलो भैंस का मीट बरामद हुआ है। फिलहाल महिलाओं को पुलिस ने भैंसे के मीट की तस्करी के आरोप में अरेस्ट करके आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Source: hindi.oneindia.com