गुजरात में दलितों का प्रदर्शन हुआ हिंसक, राजकोट में दो बसों में लगाई आग
अहमदाबाद। गुजरात में दलितों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। सोमवार रात गुस्साए दलितों ने राजकोट के पास धोराजी में दो बसों को फूंक दिया। ये दोनों बसें गुजरात सरकार की परिवहन निगम की बसें थीं। जिले में उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया है। इस बीच गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दलित अत्याचार मुद्दे की जांच CID क्राइम को सौंप दी है।
सौराष्ट्र के भी कई इलाकों में आगजनी की गई। धोराजी के बाद जामनगर के ध्रोल में भी सरकारी बस फूंकी गई है। राजकोट के बीआरटीएस ट्रैक में भारी तोड़फोड़ की गई है। यहां गुस्साई भीड़ बाजार बंद कराने निकल गई। राजकोट से जुड़ने वाले हाई वे ब्लॉक हो गए हैं। जगह-जगह टायर जलाए गए हैं।
दरअसल पिछले हफ्ते गुजरात के ऊना में चार युवकों पर गोहत्या का आरोप था। बताया गया को चारो दलित थे। जिन्होंने इन्हें रंगे हाथों पकड़ा, वह कथित तौर पर हिंदूवादी संगठन से जुड़े थे। उन्होंने चारों दलित युवकों को बांधकर सरेआम पीटा। साथ ही एक वीडियो भी बनाया जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।