ਖ਼ਬਰਾਂ
फ्रांस पर फिर से बड़ा आतंकी हमला, बास्तील दिवस पर गई कम से कम 73 की जान!
Page Visitors: 2427
फ्रांस पर फिर से बड़ा आतंकी हमला, बास्तील दिवस पर गई कम से कम 73 की जान!
Posted on: July 15, 2016
पेरिस। फ्रांस में बास्तील दिवस के मौके पर एक बेकाबू ट्रक से हमला हुआ है। इस हमले में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए। हमले का शिकार हुए लोग आतिशबाजी देखने के लिए इकट्ठा हुए थे, जिसकी वजह से हमले में इतनी अधिक संख्या में लोगों की जान गई।
फ्रांस के अधिकारियों ने कहा कि हमले में मारे गए सभी लोग बास्तील दिवस के मौके पर आतिशबाजी देखने के लिए जुटे थे। हालांकि, अधिकारियों के साथ ही चश्मदीदों का कहना है कि उनके बच्चे अब आतंक के साथ हैं। इस हमले के बाद हर तरफ लाशें ही लाशें बिछ गईं।
फ्रांस के गृह मंत्रालय ने भी हादसे की पुष्टि की है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रेंडिट ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हमले में दर्जनों लोगों की मौत हुई है। फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बता दें कि बास्तील दिवस को फ्रांस में राष्ट्रीय त्योहार की तरह मनाया जाता है। इस दिन को फ्रांस की क्रांति के इतिहास में बेहद अहम माना जाता है।
बता दें कि बास्तील दिवस को फ्रांस में राष्ट्रीय त्योहार की तरह मनाया जाता है। इस दिन को फ्रांस की क्रांति के इतिहास में बेहद अहम माना जाता है।