गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले दो दिनों से गोरखपुर के दौरे पर है। रविवार को दौरे के दूसरे दिन वो गोरखपुर मंदिर के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उनसे मिलने एक शख्स भी बलिया से आया, लेकिन जब वो उनसे मिलने में सफल नहीं हो सका तो मंदिर प्रागण में ही उसने आत्मदाह की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर में एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने और उनसे मदद की आस में बलिया से कर्ज में डूबा एक किसान राजकुमार भारती भी पहुंचा था, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद वो मुख्यमंत्री जी से मिलने में कामियाब नहीं हो सका।
कर्ज में डूबे इस शख्स को जब लगा कि अब वो किसी भी तरह से मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाएगा तो उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार भारती ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए ढाई लाख रुपये कर्ज लिए थे, लेकिन अब वो उसे चुकाने में असमर्थ हो गया था। इस कर्ज को चुकाने में उसे किसी से कोई मदद नहीं मिल रही थी।
जिसके बाद उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उसने मदद की गुहार लगाने की सोची और इसी उम्मीद में वो वहां पहुंचा था ताकि उसे कुछ मदद मिल सके, लेकिन जब वो इसमें कामियाब नहीं हो सके तो उसने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जान बच गई। पुलिस को राजकुमार के पास से एक खत भी मिला है, जिसमें उसने 2.5 लाख रुपये के कर्ज की बात लिखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: hindi.oneindia.com